पटना(PATNA): बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कि अध्यक्षता में आज मंगलवार को कैबिनेट की बैठक हुई. इस दौरान सीएम नीतीश के नेतृत्व में राज्य को लेकर कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गये. मंत्रिपरिषद की बैठक में 9 एजेंडों पर मुहर लगाई गई है. इसमें विभिन्न विभागों से जुड़ी योजनाओं की स्वीकृति, नए पदों का सृजन, योजना विस्तार, राशि स्वीकृति आदि शामिल है. प्रमुख एजेंडों के तहत राज्य सरकार ने निम्नांकित निर्णयों पर मुहर लगाई है. इसे बिहार को एक साथ कई बड़ी सौगत देने के तहत देखा जा रहा है.
वहीं, कैबिनेट की बैठक में बीएमपी और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के शहीद के परिवारों को दी जाने वाली अनुग्रह राशि को दोगुना कर दिया गया है. अब शहीद के परिवारों को 11 लाख की जगह 22 लाख रुपए मिलेंगे. पटना के पास डुमरी हॉल्ट और पोटही रेलवे स्टेशन के बीच कुल 10 करोड़ 92 लाख रुपए की लागत से आरओबी बनाया जाएगा. साथ ही छपरा में 43.40 करोड़ रुपए की लागत से 2 नए सड़क जिसमें मेडिकल कॉलेज के पास 1.40 किमी लंबी फोर लेन सड़क और इसके पूर्व और पश्चिम में 2 किलोमीटर लंबी 2 लेन की सड़क का निर्माण करवाया जाएगा. इसके अलावा राज्य महिला संवाद कार्यक्रम के लिए 225 करोड़ 78 लाख रुपए कि राशी स्वीकृत की गई है.
रिपोर्ट: ऋषिनाथ