मोतिहारी(MOTIHARI):बिहार के अलग अलग जिलों से आये दिन जमीन विवाद में हत्या और फायरिंग की खबरे सामने आती है, जिसमे कई बार खूनी संघर्ष में रिश्तों के साथ लोगों की की भी हत्याएं की जाती है,इसी क्रम आज मोतिहार जिले से एक ऐसा ही मामला सामने आया, जहां जहां भूमि के विवाद को लेकर दो पक्षों में कई राउंड फायरिंग की गई.जिसमे एक पक्ष के पति पत्नी को गोली लगी है.पत्नी के पेट में, तो पति के हाथ में लगी है.वहीं घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया जिसमे पड़ोसी गोली फायर करते दिख रहा है.यह घटना नगर थाना क्षेत्र के अगरवा मुहल्ले की बताई जा रही है.घायल दोनों का पहले प्राथमिक उपचार सदर अस्पताल में हुआ फिर दोनों को शहर के निजी अस्पताल में भेज दिया गया है.
पढ़ें पीड़ित पक्ष ने मामले पर क्या कहा
इस घटना के सम्बन्ध में घायल मधुरेंद्र वर्मा ने बताया कि उनके और उनके पडोसी मुन्ना कुमार के बीच रास्ते को लेकर वर्षो से विवाद चला था, लेकिन कुछ लोगो के द्वारा पंचायती कर कीच जमीन का लेनदेन कराकर मामला सुलझा दिया गया था.जिसके बाद मधुरेंद्र वर्मा अपने हिस्से के जमीन में ग्रिल लगा रहे थे तभी दुबारा पडोसी मुन्ना से बहस हो गई, जिसके बाद मुन्ना अपने घर में घुसा और छत पर जाकर फायरिंग शुरू कर दिया.
फायरिंग में दो लोग गंभीर रुप से घायल
वहीं बाद एक गोली मधुरेंद्र वर्मा के हाथ में लगी और दूसरा उनके पत्नी के पेट में लग गई जिसके बाद दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए.घटना के बाद मुन्ना मौके से फरार हो गया और स्थानीय लोगो ने दोनों घायल को अस्पताल पहुचाया.दोनों इलाजरत हैं.वही घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले के छानबीन में जुट गई है.घटना के बाद अभियुक्त कर घर से छापेमारी कर एक बन्दूक और कुछ बुलेट भी जप्त किया गया है,साथ ही एक की गिरफ्तारी भी की गयी है.