पटना(PATNA): बिहार से आपसी भाईचारे की खूबसूरत तस्वीर निकल कर सामने आई है.जहां बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड ने लोगों की भावनाओं को देखते हुए बड़ा फैसला लिया है. बोर्ड की ओर से अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के दिन होनेवाले मौलवी और फोकानिया के एग्जाम को बहरहाल टाल दिया गया है.
अब परीक्षाएं क्रमश 29 जनवरी और 30 जनवरी को होगी
वहीं 22 जनवरी और 23 जनवरी के दिन बोर्ड की ओर से जो मौलवी और फोकानिया की परीक्षा होने वाली थी. वो अब परीक्षाएं क्रमश 29 जनवरी और 30 जनवरी को होगी.जिसको लेकर बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड की ओर से सूचना दी गई.
बोर्ड की ओर से पारदर्शिता का भी पूरा ख्याल रखा जायेगा
आपको बताये कि परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई है. इसके लिए पूरे राज्य में लगभग 253 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. बोर्ड की ओर से पारदर्शिता का भी पूरा ख्याल रखा जायेगा. इसके लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं. क्वेश्चन को सेफ स्ट्रॉन्ग रूम में रखा गया है.