अररिया(ARARIA):बिहार पुलिस की ओर से लगातार गांजा तस्करी के खिलाफ कार्रवाई की जाती है, लेकिन फिर भी गांजा तस्कर सुधरने का मान नहीं ले रहे है, ताजा मामला बिहार के अररिया जिले से सामने आई है,जहां अररिया पुलिस ने अवैध नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है.जहां पुलिस ने 140 किलों गांजा से लदे वाहन को जब्त किया है.
अररिया पुलिस ने 140 किलो गांजा किया जब्त
आपको बताये कि भारत-नेपाल सीमा स्थित जोगबनी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नेपाल से सोनामनी गोदाम के रास्ते से टाटा सूमो विकटा में 140 किलो गांजा लेकर जोगबनी की ओर आने की सूचना मिली थी. वहीं त्वारित कार्रवाई करते हुए एक वाहन सहित 140 किलो गांजा पकड़ने में कामयाबी पाई है.
तस्कर फरार होने में हुए कामयाब
वहीं पुलिस को आता देख तस्कर वाहन छोड़कर मौके से फरार होने में कामयाब रहे. ये कार्रवाई जोगबनी थाना प्रभारी के नेतृत्व में की गई.वहीं फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार द्वारा इस घटना की प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जोगबनी थाने में जानकारी दी गई.पुलिस फिलहाल फरार तस्करों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है.