पटना(PATNNA):विपक्षी दलों के 'इंडिया' गठबंधन में शामिल सभी दलों के बीच सीट बटवारे को को लेकर विवाद शुरु हो गया है. भले ही अगले लोकसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे को लेकर किसी प्रकार के विवाद नहीं होने का दावा किया जा रहा है, लेकिन बिहार में सीट बंटवारा इतना आसान नहीं दिखता है. महागठबंधन की 14 लोकसभा सीटें इस श्रेणी की हैं, जहां जेडीयू के प्रत्याशी ने आठ सीटों पर आरजेडी के प्रत्याशी और छह सीटों पर कांग्रेस के प्रत्याशी को सीधे मुकाबले में हराया था. ऐसी स्थिति में इन सीटों पर जेडीयू के ही सांसदों को फिर से चुनावी मैदान में उतारा जाए, यह मुश्किल दिखता है. इस स्थिति में जेडीयू के कई सांसदों का या तो टिकट कट सकता है, जिससे पार्टी में नाराजगी भी देखने को मिल सकती है.
महागठबंधन में शुरू लोकसभा चुनाव में लिए सीटों की खीचतान
फिलहाल इंडिया गठबंधन की ड्राइविंग सीट पर बैठे कांग्रेस कम सीट पर राजी हो, इस पर भी संशय बना हुआ है. आरजेडी का फिलहाल एक भी सांसद नहीं है, लेकिन वो किसी हाल में जेडीयू से कम सीट पर राजी हो ये भी मुमकिन नहीं दिखता. बता दें कि 2019 लोकसभा चुनाव में बीजेपी की नेतृत्व वाले एनडीए में नीतीश कुमार की जेडीयू पार्टी शामिल थी. उस चुनाव में बिहार की 40 सीटों में से 39 पर एनडीए को जीत मिली थी. बीजेपी को 17 सीटें, लोक जनशक्ति पार्टी को 6 सीट, नीतीश कुमार की पार्टी को 16 सीटें और एक सीट कांग्रेस को मिली थी. जबकि इस बार नीतीश कुमार महागठबंधन में आ गए हैं. इससे सीटों का समीकरण पूरा उलझता दिख रहा है.
भाकपा माले ने 5 सीटों को लेकर अपनी दावेदारी पेश की है
भाकपा माले ने 5 सीटों को लेकर अपनी दावेदारी पेश की है. भाकपा- माले पार्टी कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक माले ने पांच सीटों का प्रस्ताव भेजा है. इनमें सीवान, आरा, काराकाट, जहानाबाद और पाटलिपुत्र शामिल है. बिहार में लोकसभा की कुल 40 सीटें है. जिसमे 16 सीटों पर जेडीयू के सांसद है. राजद के पास एक भी सांसद नहीं है. आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सीटों का फॉर्मूला जो सामने आ रहा है उसके अनुसार 16 सीट आरजेडी,16 सीट जेडीयू,6 सीट कांग्रेस और 2 सीट वाम दलों को मिल सकती है. इस बीच भाकपा माले ने 5 सीट पर अपनी दावेदारी पेश कर सियासी तापमान बढ़ा दी है. दीपांकर भट्टाचार्य ने सीटों की संख्या सामने नही रखी है, लेकिन उन्होंने इतना जरूर कहा है कि जहां हमारे विधायक है. वहां के संसदीय क्षेत्र में हमारी दावेदारी मजबूत है.