पटना (PATNA): एक तरफ पटना सरकार द्वारा गौ रक्षा को लेकर कड़े कदम उठाये गए है. जिसके आधार पर बूचड़खानो को भी बंद करने का निर्देश भी दिए गए है, लेकिन फिर भी बिहार में पशुओं की तस्करी निरंतर जारी है. ताजा मामला, पटना सिटी के अगमकुआं थाना क्षेत्र के जीरोमाइल के पास का है. जहाँ गौ रक्षा समिति "बजरंग दल"के सदस्यों ने कंटेनर (ट्रक) में छिपा कर लेजा रहे दर्जनों पशुओ के साथ ट्रक चालक को पकड़ा है.
पुलिस तस्करों की तलाशी में जुटी
बजरंग दल के सदस्यों के द्वारा कंटेनर पकड़े जाने के बाद पशु तस्कर मौके से फरार हो गए. लेकिन बजरंग दल के लोगो ने पशु समेत कंटेनर ( ट्रक) के चालक को पुलिस के हवाले कर दिया. बताया जा रहा है की जहानाबाद इलाके से पशुओं की तस्करी कर इसे मुजफ्फरपुर बूचड़खाने में ले जा रहे थे. फिलहाल पुलिस बरामद पशुओ को दीदार गंज में स्थित गौशाला भेजा दी है. जहां पशुओं की देख भाल की जाएगी. वहीं अगमकुआं थाना की पुलिस इस मामले चालक से पूछताछ कर तस्करों के बारे मे जानकारी इकट्ठा कर रही है. थाना प्रभारी ने बताया कि जल्द ही तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा.