हाजीपुर(HAJIPUR): कल देर शाम मेले के उद्धघाटन के लिए बिहार सरकार का भारी भरकम अमला सोनपुर पहुंचा था. उद्घाटन के लिए भव्य मंच सजा और उद्घाटन कार्यक्रम शुरू हुआ, लेकिन उद्धघाटन कार्यक्रम के बीच मंत्री जी भड़क गए और मंच पर मौजूद DM और अधिकारियों की क्लास लगाते दिखे.दरअसल ये पूरा मामला विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेले से जुड़ा है.13 नवंबर से 14 दिसंबर तक चलने वाले विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेले का कल उद्घाटन कार्यक्रम था. उद्घाटन कार्यक्रम के लिए बिहार के दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी विजय सिंह के साथ बिहार सरकार में शामिल कई मंत्री सोनपुर पहुंचे थे. उद्घाटन कार्यक्रम शुरू हुआ तो स्थानीय राजद विधायक मंच पर ही मेले की तैयारी को लेकर शिकायत करने लगे. राजद विधायक रामानुज यादव ने बताया कि इस बार मेले में बदइत्जामियो की भरमार है और मेले को लेकर ठीक से तैयारी नहीं की गई है.
पढ़ें पूरा मामला
उद्घाटन कार्यक्रम के बीच जब राजद विधायक शिकायत की भरमार गिनाने लगे तो उनको कई बार रोकने की कोशिश भी की गई, लेकिन विधायक जी लगातार मंच पर मौजूद बिहार सरकार के मंत्रियों से शिकायत करते दिखे.भव्य उद्धघाटन और सरकार के मंत्रियों के सामने आरजेडी विधायक के आरोपों ने माहौल को तल्ख़ कर दिया. लेकिन इसी बीच वर्तमान राजनीति हालात में दुर्लभ हो चुके राजनीतिक सौहार्द की एक बेहद खूबसूरत और हैरान करनेवाली भी तस्वीर दिखी जहां विरोधी RJD की शिकायत और विरोध के बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और बिहार सरकार में मंत्री दिलीप जायसवाल ने भरे मंच पर स्वागत किया और कहते दिखे की कि आपने हमें आईना दिखाया है और हम इसे स्वीकार करते हैं.
सोनपुर मेला की व्यवस्था से नाराज आरजेडी विधायक की बीजेपी नेताओं ने किया स्वागत
राजनितिक विरोधी RJD और उसके विधायक के विरोध पर हमलावर होने की बजाय बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने बड़े दिल का परिचय देते दिखे और प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने मंच पर मौजूद छपरा DM की सरेआम क्लास लगा दी. मंत्री जी ने भरे मंच से छपरा DM को हड़काते हुए कहा कि सरकार से तनख्वाह लेते हो तो काम भी किया करो. तुम्हारी वजह से सरकार की बदनामी होगी तो हम बर्दाश्त नहीं करेंगे. मंत्री जी ने DM और स्थानीय अधिकारियों को सरेआम बेइज्जत करते हुए कहा कि इतने लोगो के बीच बेइज्जत कर रहा हूं, आपको शर्म आनी चाहिए.