पटना(PATNA):बिहार में इन दिनों अपराध चरम पर है. आये दिन अपराधी खुलेआम संगीन घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. जिसमें पुलिस कभी इन अपराधों को रोकने में नाकाम रहती है, तो कभी समय रहते अपनी सजगता से अंजाम देने से पहले ही इसको रोक देती है. इसी क्रम में 10 मई बुधवार को पटना सिटी से एक ऐसी ही घटना सामने आई. जिसमें पुलिस प्रशासन की जागरुकता की वजह से बड़े अपराध की योजना बना रहे 8 अपराधियों को पुलिस ने हथियार के साथ दबोच लिया.
अपराध की योजना बना रहे 8 अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार
आपको बताये कि मंगलवार को आलमगंज थाना की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी कसेरा आयरन के पास एकत्रित होकर किसी बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में जुटे हैं. जिसके बाद थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठित कर त्वरित कार्रवाई की गई. और मौके से एक साथ 8 अपराधियों को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया. अपराधियों के पास से एक देसी कट्टा, 1 जिंदा गोली, 4 चाकू और 3 मोटरसाइकिल भी बरामद किया गया है.
पुलिस पदाधिकारी शरथ आरएस ने दी जानकारी
घटना की जानकारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शरथ आरएस ने प्रेस वार्ता कर दी. गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई कर 8 लोगों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अपराधियों की पहचान विशाल राज, रोहित कुमार, गोलू कुमार, चंदन कुमार, स्पर्श कुमार, राहुल कुमार, गोलू कुमार और दीपक कुमार के रूप में हुई है. पकड़े गए सभी अपराधियों के खिलाफ पहले से ही कई संगीन मामले दर्ज हैं. जिसमें ये लोग जेल जा चुके हैं.