बिहार(BIHAR): आज 156 नगर निकायों को वार्ड पार्षद मिल जाएंगे. नगर निकाय आम चुनाव, 2022 के तहत पहले चरण का चुनाव हुआ था, जिसकी आज काउंटिंग होनी है. मतगणना सुबह सात बजे से शुरू हो गई है जो शाम पांच बजे तक चलेगी. इसके तुरंत बाद रिजल्ट भी जारी कर दिए जाएंगे. राज्य निर्वाचन आयोग ने जो निर्देश जारी किया है उसके मुताबिक 37 जिलों (शिवहर) छोड़कर) के सभी 156 नगर निकायों के चुनाव में डाले गए वोटों की आज काउंटिंग होगी. इसके लिए पहले से पूरी तैयारियां कर ली गई है. 36 जिलों के जिला मुख्यालय मतगणना केंद्र बनाए गए है. जबकि पटना जिले के नौ अनुमंडल स्तर पर मतगणना केंद्र बने हैं. वोटों की गिनती के लिए सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं. सभी गणना केंद्रों पर कर्मियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है. इस चरण के 21,787 प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरे थे, जिसका परिणाम आज जारी कर दिया जाएगा.
18 दिसम्बर को 156 निकायों में हुआ था चुनाव
बिहार में 18 दिसम्बर को 156 निकायों में चुनाव हुआ था. बता दें कि पहले चरण के वोटों की गिनती आज 20 दिसंबर को शुरू हो गई है. वहीं आज यानि मंगलवार शाम तक रिजल्ट भी आ जाएगा. वहीं अब दूसरे चरण के चुनाव का प्रचार प्रसार जोरों पर है. दूसरे चरण का चुनाव 28 दिसंबर को होना है.