मुजफ्फरपुर(MUZAFFARPUR): मुजफ्फरपुर पुलिस को अहम कामयाबी मिली है. पुलिस ने बीती रात कांटी थाना क्षेत्र में छापेमारी कर 5 अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. इसकी जानकारी आज वरीय पुलिस अधीक्षक जयंत कांत ने प्रेस वार्ता के दौरान दी. उन्होंने बताया कि कांटी थाना क्षेत्र में कुछ दिनों पूर्व एक व्यक्ति की कॉन्ट्रैक्ट में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस उस केस में अपराधी की तलाश कर रही थी. इस मामले में काँटी पुलिस, DIO क़ी टीम और डीएसपी बेस्ट की टीम ने लगातार मामले की जांच कर कुछ अपराधियों को गिरफ्तार किया था. जिनकी निशानदेही पर बीती रात पुलिस ने छापेमारी कर कांटी थाना क्षेत्र के बरियारपुर गांव से 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इन पांचों अपराधियों के खिलाफ शहर के विभिन्न थानों के साथ ही अन्य जिलों के कई थानों में मामले दर्ज हैं. गिरफ्तार अपराधी सीतामढ़ी और मुजफ्फरपुर जिले के हैं. पुलिस ने इनके पास से 3 किलो गांजा, एक पिस्टल, पांच मोबाइल फोन व कई आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया है.
मुजफ्फरपुर पुलिस की बड़ी कामयाबी, 5 अपराधियों को हथियार के साथ किया गिरफ्तार
Published at:29 Dec 2022 12:17 PM (IST)