मुजफ्फरपुर(MUJAFFARPUR):बिहार में अपराधियों के हौसले एक बार फिर आसमान पर दिखाई दे रहे है.पुलिस-प्रशासन की तमाम सख्त दावों के बीच मुजफ्फरपुर में गोलीबारी की आवाज़ से दहल उठा.मनियारी थाना क्षेत्र के अमरख पंचायत, सीतारामपुर लीची गाछी इलाके में अज्ञात अपराधियों ने बीजेपी के पूर्व मंडल अध्यक्ष विनोद दास पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी.
घात लगाए अपराधियों ने उन्हें निशाना बनाया
सूत्रों के अनुसार, विनोद दास बाइक से घर लौट रहे थे, तभी पहले से घात लगाए अपराधियों ने उन्हें निशाना बनाया. बेहद नजदीक से की गई इस फायरिंग में उन्हें कई गोलियां लगी.गोलीबारी के बाद घटनास्थल पर अफरातफरी का माहौल बन गया, जबकि आरोपी मौके से फरार हो गए.
छानबीन शुरू
स्थानीय लोगों ने विनोद दास को गंभीर अवस्था में अस्पताल पहुंचाया. घटना के बाद पुलिस ने पूरे क्षेत्र को घेरकर छानबीन शुरू कर दी है और अपराधियों की पहचान के लिए संभावित रूटों तथा आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है.इस घटना ने एक बार फिर राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में लगातार अपराध बढ़ रहे हैं, लेकिन पुलिस की ओर से प्रभावी कार्रवाई देखने को नहीं मिल रही.
