बेगूसराय(BEGUSARAI): बिहार के बेगूसराय से रेलवे कर्मचारियों की लापरवाही एक बार फिर सामने आई है. इसमें स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि रेल समपार फाटक का दोनों गेट लगा हुआ है और दोनों फाटक के बीचों बीच एक ऑटो खड़ी है. इतना ही नहीं ऑटो में तकरीबन 15 लोग सवार हैं और गाड़ियां धड़ल्ले से आ जा रहे हैं. सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि अगर डाउन लाइन की गाड़ी आती है और ऑटो अगर पटरी के मध्य में रहे तो बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता है. जबकि नियमानुसार रेलवे फाटक के बंद होने के बाद बीच में एक भी गाड़ी या लोगों का आवागमन नहीं होना चाहिए.
गेट के गिरते-गिरते घूस गया ऑटो
दरअसल, बेगुसराय में सारे नियमों को ताक पर रखकर रेल कर्मचारियों के द्वारा ड्यूटी की जा रही है. जबकि हाल के दिनों में कई बड़े-बड़े रेल हादसे भी सामने आ चुके हैं, जिसकी जिम्मेवारी अब तक तय नहीं हो पाई है. लेकिन जब ट्रैफिक पोर्टर से सवाल किया जाता है तो उनका जवाब भी अटपटा ही नजर आता है. ट्रैफिक पोर्टर अनुराग गुप्ता के अनुसार उन्होंने ऑटो चालक को मना करने की कोशिश की लेकिन गेट के गिरते-गिरते वह रेलवे ट्रैक के बीच में चला गया. सोचने वाली बात है कि लापरवाही चाहे किसी की भी हो लेकिन ऐसी तस्वीरें सामने आने के बाद रेल प्रशासन एक बार फिर सवालों के घेरे में है. पूरा मामला बछवारा रेलवे जंक्शन और साठा स्टेशन के बीच गुमती संख्या 22 बी की है.