पटना(PATNA): बिहार में पकडुआ विवाह पर बनी भोजपूरी वेब सीरीज 10 दिसंबर को चौपाल ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में मुख्य किरदार के रूप में अंकुश राजा और अनारा गुप्ता त्रिया दास के किरदार में दिखाई देगी.
बता दें कि वेब सीरीज की रिलीज से पहले राजधानी पटना में फिल्म के प्रोड्यूसर और कलाकारों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात की जानकारी दी. कलाकारों ने बताया कि यह पहला भोजपुरी वेब सीरीज है, जो भोजपुरी के साथ-साथ इंग्लिश के सबटाइटल जुड़ा हुआ है. इस वेब सीरीज के माध्यम से अपराध, रहस्य और रोमांचक तत्व के माध्यम से पाकडुआ विवाह सीरीज मनोरंजन के साथ-साथ एक सामाजिक संदेश भी देगी. दरअसल, अत्याधुनिक भारतीय समाज की रूढ़ि वादी सोच और विश्वास प्रणाली को सामने लाती है यह वेब सीरीज.