पश्चिम बंगाल(WEST BANGAL):लोकसभा चुनाव की घोषणा होने से पहले बीजेपी ने अपनी पहली उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है, जिस लिस्ट मे बीजेपी ने अपने 195 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की है. जिसमे पश्चिम बंगाल के 20 उमीदवारों के नाम भी शामिल है, इन 20 उमीदवारों मे आसनसोल लोकसभा सीट से प्रत्यासी बने भोजपुरिया सुपर स्टार पवन का नाम भी शामिल है, जब लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी अपनी उमीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर अपनी उमीदवारों के नाम की घोषणा कर रही थी तब भोजपुरिया सुपर स्टार पवन सिंह अपने मोबाईल फोन पर बीजेपी उमीदवारों की हो रही घोषणा का लाईव प्रसारण देख रहे थे, जैसे ही पवन सिंह ने बीजेपी के राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा अपना नाम पश्चिम बंगाल के आसनसोल लोकसभा सीट से अनाउसमेंट होते हुए सुना वह ख़ुशी से झूम उठे, साथ मे उनके दोस्त और साथी मे ख़ुशी से झूम उठे.
पवन सिंह को प्रत्यासी बनाए जाने पर खुशी से झूम उठे बीजेपी के कार्यकर्ता
वहीं आसनसोल लोकसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार भोजपुरिया जवान पवन सिंह को प्रत्यासी बनाए जाने को लेकर बीजेपी की बंगाल इकाई मे खुशी की लहर दौड़ गयी है, सोशल मीडिया पर भोजपुरिया जवान को प्रत्यासी बनाए जाने की खुशी लोग खुलकर जाहिर कर रहे हैं, साथ मे उन्हें बधाइयां भी दे रहे हैं, वहीं आसनसोल मे बीजेपी कार्यकर्ता अपने भोजपुरिया सुपर स्टार के स्वागत मे जमकर आरतिशबाजी करते हुए मिठाइयां भी को बांट रहे हैं, साथ मे दीवाल लेखन भी शुरू हो गया है, हम बताते चलें की आसनसोल झारखंड का सीमावर्ती इलाका है ऐसे मे इस इलाके मे हिंदी भाषा और भोजपुरी बोलने वाले लोगों की एक बड़ी संख्या भी है, .दि हम बंगाली भाषा भाषियों की बात करें तो कई अनुष्ठानों मे उनको भी भोजपुरी गानों पर झूमते हुए देखा जाता है, जिससे यह साफ जाहिर होता है कि पवन सिंह पहले से ही इस इलाके के लोगो के दिलों पर राज कर रहे हैं, ऐसे मे अब देखना यह है उनका जलवा चुनाव के समय किस कदर और किस हद तक सर चढ़कर बोल सकता है.
बीजेपी द्वारा टिकट मिलने से इस सीट पर अब स्टार वार शुरू होगा
पवन सिंह ने टिकट मिलने की खुशी मे अपने ट्विटर अकाउंट एक्स पर एक मैसेज छोड़ा है उन्होंने अपने मैसेज मे लिखा है मुझे लोकसभा क्षेत्र आसनसोल से उमीदवार बनाया गया है, जिसके लिए मै बीजेपी के सभी राष्ट्रीय नेतृत्व को दिल से बधाई और महानुभवों को वंदन चंदन व अभिनन्दन करता हूँ, पवन सिंह को आसनसोल लोकसभा सीट से बीजेपी द्वारा टिकट मिलने से इस सीट पर अब स्टार वार शुरू होगा, जो काफी दिलचस्प और रोमांच भरा होगा, शत्रुघ्न सिन्हा पहले से ही तृणमूल के प्रत्याशी घोषित हो चुके हैं, शत्रुघ्न सिन्हा पवन सिंह से चाहे राजनीती हो या फिर लाइम लाईट की दुनिया कई ज्यादा अनुभव रखते हैं, इसके अलावा उनकी राजनीतीक अनुभव की हम बात करें तो वह बीजेपी के टिकट से चार बार सांसद और दो बार केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं, ऐसे मे वह पांचवी बार तृणमूल के टिकट से आसनसोल लोकसभा सीट से सांसद हैं, इस बार भी तृणमूल ने उनको आसनसोल लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है, यदि कहा जाए तो आसनसोल लोकसभा सीट से इस बार स्टार वार देखने को