भोजपुर(BHOJPUR): केंद्रीय मंत्री सह आरा के सांसद राजकुमार सिंह ने आज भोजपुर जिले में डॉक्टर आपके द्वार योजना की शुरुआत की. भोजपुर के लोगों को रोग मुक्त बनाने के लिए घर-घर अब डॉक्टर जाएंगे और उनका इलाज करेंगे. इस अभियान की शुरुआत के लिए केंद्रीय मंत्री राज कुमार सिंह ने 10 हाईटेक एंबुलेंस आरा के सदर अस्पताल को उपलब्ध कराया है, जिसमें डॉक्टर, कर्मचारी और दवा के साथ निशुल्क लोगों की जांच करने के लिए मौके पर दवा भी देंगे. लगभग 12 करोड़ 68 लाख की लागत से चलने वाले इस कार्यक्रम को भारत सरकार के ऊर्जा मंत्रालय के सहयोग से आरएसी फाउंडेशन करा रहा है. वहीं सांसद ने बताया कि देश का पहला ऐसा जिला होगा, जिसे पूरी तरह से रोग मुक्त करने का कार्य किया जाएगा. आधुनिक सुविधाओं से लैस 10 एंबुलेंस में फिजीशियन पुरुष और स्त्री विशेषज्ञ महिला डॉक्टर के साथ नर्स और दवा भी उपलब्ध रहेगा. इस कार्यक्रम के उद्घाटन के दौरान जिले के सभी वरीय पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे.