भोजपुर (BHOJPUR) : भोजपुर जिले के बिहिया रेलवे स्टेशन एक बड़ा रेल हादसा होने से टला गया. इस मामले के बारे में बताया जा रहा है कि डाउन लाइन पर तेज गति से आ रही एक पार्सल गाड़ी का कपलिंग टूट गया. इस टक्कर से जोरदार आवाज हुआ. यह पार्सल गाड़ी बिहार के फतुहा की ओर जा रही थी. जहां बिहिया रेलवे स्टेशन पर गुजरते वक्त ये घटना घटी है. घटना के वक्त अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया.
कंप्लिंग होने से निकलने लगा धुआं
इस घटना के बारे में बता दें कि तभी एकाएक ट्रेन के आगे की बोगी और इंजन के बीच का कपलिंग होने से उससे धुआं निकलने लगा. जिसके बाद तेज आवाज होने लगी. मगर इसी बीच ड्राइवर की सूझ बूझ से एक बड़ा रेल हादसा होते होते टल गया, वही इस बात की सूचना पाकर रेलवे कर्मचारी तुरंत मौके पर पहुंचे. जहां फिर सभी कपलिंग को ठीक करने में लग गए. पार्सल ट्रेन के कपलिंग टूटने के बाद से डाउन लाइन पर ट्रेनों का आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया है. जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हलाकि पार्सल ट्रेन की कपलिंग बनाने में कितना समय लगेगा इसके बारे में साफ नहीं किया गया है.