भागलपुर(BHAGALPUR): भागलपुर बिहार के बहुचर्चित सृजन घोटाला मामले में सीबीआई ने मुख्य आरोपी रजनी प्रिया और अमित कुमार के कई ठिकानों पर इश्तिहार चिपकाया है. जानकारी के लिए आपको बता दें कि सीबीआई की टीम पटना से भागलपुर पहुंची. जहां पर तिलकामांझी थाना क्षेत्र के न्यू विक्रमशिला कॉलोनी के अलावा कई ठिकाने पर इश्तेहार चिपकाया गया. CBI अमित और प्रिया के ठिकानों पर पहुंचे थे. अब तक पांच जगहों पर इश्तेहार चिपकाया गया है. सीबीआई के टीम ढोल नगाड़े के साथ अमित प्रिया के ठिकानों पर पहुंचे थे. लोगों से सीबीआई की टीम ने अपील की है कि अगर कहीं भी दिखे तो स्थानीय थाना में सूचित करें. दरअसल आपको बता दें कि सृजन घोटाला के मुख्य आरोपी अमित प्रिया अभी सीबीआई के पकड़ से बाहर हैं.
भागलपुर सृजन घोटाला: CBI ने मुख्य आरोपी के कई ठिकानों पर चिपकाया इश्तेहार, जानिए
Published at:23 Nov 2022 03:49 PM (IST)