भागलपुर (BHAGALPUR): बिहार में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए बिहार पुलिस एक्टिव हो गई है. साथ ही जीरो टॉलरेंस क्राइम कंट्रोल के लिए भागलपुर में लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में भागलपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया है. साथ ही पुलिस ने एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है.
पुलिस को मिली थी गुप्त सूचना
मामले की जानकारी देते हुए एसडीपीओ दिलीप कुमार ने बताया कि नवगछिया पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि करचीरा गांव में अवैध तरीके से हथियार निर्मित किया जा रहा है. जिसके बाद एक छापेमारी दल का गठन कर उन्हें अलर्ट मोड पर रखा गया. उक्त सूचना को आधार बनाते हुए पुलिस की टीम ने करचीरा गांव में धावा बोल दिया. जिसके बाद एक घर से भारी मात्रा में अवैध हथियार निर्माण करते रंगे हाथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया. साथ ही हथियार को भी बरामद किया गया.
हथियार किए गए बरामद
पुलिस ने करचीरा गांव के राम ठाकुर के पुत्र मुकेश ठाकुर के घर छापेमारी की थी. वहां से पुलिस ने रंगे हाथों अवैध हथियार का निर्माण करते हुए उसे गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने एक देसी कट्टा, 10 अर्ध निर्मित देसी कट्टा का बट, एक बैरल बड़ा ,2 बैरल अर्ध निर्मित, आठ ट्रिगर गार्ड, आठ बैरल अर्ध निर्मित छोटा, 3 मिसफायर गोली, दो खोखा, तीन बसें मशीन दो भाथी, दो हैंडबसे, दो ड्रिल मशीन, दो आरी पत्ती बड़ा, दोहरी पट्टी छोटा, दो इलेक्ट्रिक ग्राइंडर, दो हथौड़ा, पांच ग्राइंडर मशीन का ब्रश समेत अन्य कई उपकरण भी पुलिस ने बरामद किए हैं.