भागलपुर (BHAGALPUR): बिहार पुलिस द्वारा आए दिन अवैध शराब की तस्करी में शराब बरामद किया जाता है. इसी कड़ी में आज भागलपुर के झंडापुर थाना की पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है. मिली जानकारी के अनुसार पुलिस एनएच 31 पर गस्ती पर निकली थी. तभी पुलिस ने एक बोलेरो गाड़ी से शराब बरामद किया है.
पुलिस को देख भाग निकले तस्कर
दरअसल शराब तस्कर सफेद बोलोरो पर शराब लेकर जा रहे थे. लेकिन गाड़ी NH- 31 बिहपुर के पास खराब हो गई. जिसके बाद शराब तस्करों द्वारा गाड़ी को ठेलकर चालू करने का प्रयास किया जा रहा था. लेकिन झंडापुर पुलिस को आते देख, शराब तस्कर बोलेरो को छोड़कर भाग निकला. पुलिस द्वारा जब बोलेरो की तलाशी ली गई तो. उसमें 35 कार्टून विदेशी शराब छिपाकर रखे गए थे. जिसके बाद झंडापुर पुलिस द्वारा शराब और गाड़ी को जब्त कर थाने ले गया.
इस मामले मे झंडापुर थाना की पुलिस ने बताया कि तस्कर झारखंड नंबर वाली गाड़ी से शराब लेकर भागलपुर आ रहे थे. यहां आ कर वे लोग अवैध शराब को इलाके में खपाने की तैयारी में थे, लेकिन बीच में ही पुलिस ने उनकी गाड़ी को पकड़ लिया. उन्होंने ने बताया कि उस मामले में अभी तक किसी भी आरोपी कि गिरफ्तारी नहीं की गई है. पुलिस उन आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है.