भागलपुर (BHAGALPUR) : देश में कोरोना के लगातार बढ़ते मामले ने लोगों के अंदर वापस एक डर पैदा कर दिया है. पूरे देश के साथ-साथ बिहार में भी कोरोना दस्तख देने लगी है, जिसे लेकर लोग काफी हैरान और परेशान है. ऐसी स्तिथि में लोग डॉक्टर और भगवान को ही अपना सहारा मानते है. इससे बचाव के लिए एक गांव ऐसा है जहां अष्टयाम भागवत कथा व हनुमान चालीसा का पाठ कराया जा रहा है. यह बात भागलपुर के सबौर प्रखंड का सरधो गांव की है. जहां हनुमान मंदिर में भजन कीर्तन अष्टयाम व हनुमान चालीसा का पाठ कराया जा रहा है, वहां के समाजसेवी सुगंध झा से पूछा गया कि यह कार्यक्रम क्यों हो रहा है तो उन्होंने साफ तौर पर कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना फिर से अपना दस्तक देने लगा है बिहार में भी कई केस देखे जा रहे हैं.
सबकुछ ठीक होने की कामना
भागलपुर जिले से सटे मुंगेर में भी कोरोना के कई मरीज हो गए है. लोगों का कहना है कि वो इससे बचाव के लिए भगवान की आराधना कर रहे हैं और यही उम्मीद करते हैं कि जल्द से जल्द कोरोना खत्म हो और लोग सुख चैन की जिंदगी जिए.
कोरोना के कुल मामले
कोरोना के बढ़ते मामले ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है. पिछले 24 घंटे में देशभर में कोविड के 5,357 नए मामले दर्ज किए गए हैं. नए मामले सामने आने के बाद भारत में एक्टिव केस केसलोड 32,814 हो गए हैं. वहीं पिछले 24 घंटों में 3,726 लोग ठीक हुए हैं, कुल ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,41,92,837 हो गई है.