भागलपुर(BHAGALPUR): भागलपुर नाथनगर में अवध शराब के खिलाफ छापेमारी की गई. ततारपुर और बरारी थाना के सहयोग से किलाघाट शंकरपुर दियारा में गुप्त सूचना के आधार पर ऑल सीआईटी टीम की निगरानी में अहले सुबह छापेमारी की गई. जिसमें किलाघाट शंकरपुर दियारा में देसी शराब बनाने वाले कई भट्टियों को ध्वस्त किया गया. वहां से देसी शराब बनाने वाले उपकरण सहित हजारों लीटर देसी शराब बरामद हुए जिसे पुलिस के द्वारा वहीं पर विनस्ट किया गया. गौरतलब हो कि किलाघाट के शंकरपुर दियारा में हजारों लीटर देसी शराब बनाने वाले तस्कर को जैसे ही पुलिस की सूचना मिली सभी तस्कर वहां से फरार हो गए.
शराब बनाने वाले उपकरण को भी बरामद किया गया
छपरा शराबकांड के बाद पुलिस आए दिन अवैध शराब की छापेमारी कर रही है. साथ ही शराब भट्ठियों को भी ध्वस्त कर रही है. बता दें कि शंकरपुर दियारा में लगभग 30 मजदूर शराब भट्ठियों पर काम किया करते थे. पुलिस के आने की सूचना पर सभी मजदूर मौके से फरार हो गए. पुलिस ने मौके पर पहुँचकर शराब बनाने वाले उपकरण को भी बरामद किया गया है. इसमें गैस सिलेंडर, चूल्हा व कई तरह के सामग्री को बरामद किया गया है.