भागलपुर(BHAGALPUR): बिहार में अपराध और अपराधियों की कोई कमी नहीं है. आये दिन यहां पुलिस अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजती है. वहीं शुक्रवार को भी भागलपुर की नवगछिया पुलिस ने झंडापुर थाना क्षेत्र से अवैध देशी कट्टा, पिस्टल, जिंदा गोली और शराब के साथ दो सगे भाईयों को गिरफ्तार किया.
अवैध हथियार और शराब तस्करी का पर्दाफाश
आपको बताये कि गिरफ्तार युवक चिक्कु कुमार और मिथुन कुमार दोनो भाई है, जो अवैध तरीके से शराब और हथियार की खरीद-बिक्री करते थे.घर की तलाशी ली गई, तो पुलिस ने 18 इंच का देशी कट्टा, एक देशी पिस्टल और 36 जिंदा कारतूस बरामद किया. वहीं इस मामले का खुलासा करते हुए नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज ने प्रेसवार्ता कर बताया कि छापेमारी के दौरान आरोपियों के घर से देशी कट्टा, देशी पिस्टल और 36 जिंदा कारतूस घर के साथ विदेशी शराब बरामद हुआ है. जिसके बाद पुलिस ने आर्म्स एक्ट, मद्यनिषेध और उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है.