भागलपुर (BHAGALPUR) : भागलपुर में एक मकान और रेस्टोरेंट में आग लगने का मामला प्रकाश में आया है. घटना बरारी थाना क्षेत्र के जीरो माइल के पास का है. जहां बिग डैडी रेस्टोरेंट के पीछे एक मकान में आग लग गई, फिर देखते ही देखते इस आग ने रेस्टोरेंट को अपने चपेट में ले लिया. कुछ ही घंटों में पूरा रेस्टोरेंट और रेस्टोरेंट के पीछे के 6 घर जलकर पूरी तरीके से राख हो गए हैं. बता दें कि कि इस रेस्टोरेंट के मालिक गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल के पुत्र आशीष मंडल है. आग की सूचना मिलते ही अग्निशमन की चार गाड़ियों ने पहुंचकर घंटों कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. वहीं बरारी पुलिस मौके पर मौजूद है. इस घटना में रेस्टोरेंट में करीब 50 लाख की क्षति बताई जा रही है.
विधायक के पुत्र ने लगाया आरोप
इस घटना में आशीष मंडल का आरोप है कि उनके इस रेस्टोरेंट में साजिश के तहत आग लगाई गई है. उनका कहना है कि कुछ दिन पहले लाल बहादुर शास्त्री नामक व्यक्ति से जमीन को लेकर विवाद हुआ था. जिसको लेकर इन लोगों द्वारा पहले भी विधायक आवास के पास आग लगाई गई थी. जिसे काफी मुश्किल से बुझाया गया था. वही आशीष मंडल का कहना है कि ये घटना भी इन्हीं की साजिश है. अब इस पूरे मामले में पुलिस जांच कर रही है.