भागलपुर- नाथनगर कजरैली थाना क्षेत्र के अंधरी नदी के समीप कंचन गांव में 75 वर्षीय वृद्ध विटानी सिंह की अज्ञात बदमाशों ने दबिया से दचक कर बेरहमी से हत्या कर दी. मृतक के सिर के पीछे और गले पर कई बार वार करने के निशान मिले हैं.
घटना की सूचना पर विधि व्यस्था डीएसपी नवनीत कुमार, कजरैली थाने के प्रभारी थानाध्यक्ष चनवीर कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और पूरे घटनास्थल का वीडियोग्राफी कराई. मौके पर पहुंचे एफएसएल घटना स्थल से सबूत के तौर पर बिखरे पड़े खून के धब्बे सहित अन्य समान एकत्र कर जांच के लिए अपने साथ ले गए.
घटना स्थल पर पहुंचे मृतक के दोनों पुत्र बबलू सिंह और सुभाष सिंह ने पुलिस को बताया कि दो दिन पूर्व सौखड़ गांव के लड़के से पिताजी का बांस काटने को लेकर विवाद हुआ था. उस दिन मेरे चचेरे भाई ने उन लोगों को डांट फटकार के भगा दिया था. हमलोग खेत में धान काट रहे थे,तभी सूचना मिली तो दौड़े भागे. हम लोग यहां पहुंचे. मेरे पिताजी के सिर और गले पर गड़ासा या दबिया से हमला कर हत्या की गई है.
DSP नवनीत कुमार कंचन ने कहा कि घटना की तहकीकात की जा रही है.डीआईईयू की टीम को भी लगाया गया है. बहुत जल्द घटना में शामिल अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तार किए जाएंगे.
