टीएनपी डेस्क(TNP DESK): बिहार में शराबबंदी के बावजूद भी शराब तस्करी धड़ल्ले से जारी है और पुलिस भी शराब बंदी को सफल बनाने के लिए लगातार शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में एक बार फिर तेघड़ा डीएसपी के नेतृत्व में शराब माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए ट्रक से भारी मात्रा में शराब को बरामद किया है. यह गिरफ्तारी तेघड़ा थाना क्षेत्र के दुलारपुर के पास से की गई है. बताया जाता है कि शराब ट्रक में सीमेंट के बोरे की आड़ में छुपा कर ले जय जा रहा था. तभी इसकी सूचना तेघड़ा डीएसपी को लगी. तेघड़ा डीएसपी दल बल के साथ दुलारपुर के पास चेकिंग अभियान चलाया जहां ट्रक को चेकिंग किया गया तो सीमेंट के बोरे की आड़ में छिपाकर तकरीबन 113 कार्टून विदेशी शराब को ले जाया जा रहा था. पुलिस ने उसे जब्त कर लिया. वहीं पुलिस ने इस मामले में ट्रक चालक एवं उप चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. फिलहाल पुलिस के द्वारा ट्रक चालक आरोप चालक से पूछताछ कर रही है. मिली जानकारी के अनुसार देवघर से शराब सीमेंट के बोरे की आड़ में छुपा कर लाई जा रही थी. फिलहाल पुलिस इसे एक बड़ी कामयाबी मान रही है.
बेगूसराय : शराब की बड़ी खेप के साथ ट्रक चालक व उपचालक गिरफ्तार, झारखण्ड से सीमेंट ट्रक में लाई जा रही थी शराब
Published at:02 Jan 2023 10:53 AM (IST)