बेगूसराय (BEGUSARAI) : बेगूसराय में अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है. यहाँ के मनचलों में पुलिस का खौफ खत्म होता नजर आ रहा है. जिसकी वजह से आए दिन यहाँ हत्या और गोलीबारी की खबरें सामने आ रही है. एक बार फिर हत्या का मामला प्रकाश में आया है. जहां अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोली मार दी. गोली लगने से व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गया. घायल व्यक्ति का इलाज बेगूसराय के एक निजी नर्सिंग होम में चल रहा है.
दो पक्षों के बीच आपसी विवाद
ये घटना बलिया थाना क्षेत्र के दनौली फुलवरिया गांव की है. बताया जा रहा है कि दनौली फुलबरिया में बीते शाम दो पक्षों के बीच आपसी विवाद में जमकर मारपीट हुई एवं देखते ही देखते वहां पर जमकर गोलीबारी शुरू हो गई. इसी क्रम में कर्मसील यादव अपने भाई शेखर यादव के साथ पड़ोस में ही श्राद्ध कर्म का भोज खाकर वापस लौट रहे थे की तभी एक गोली कर्मशील यादव को लग गई. गोली लगते ही वह वहीं पर गिर गए. आनन-फानन में स्थानीय लोगों के द्वारा उन्हें बेगूसराय लाया गया एवं एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.
जांच में जुटी पुलिस
इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद बलिया थाने की पुलिस तुरंत एक्शन में आते हुए मौके पर पहुंची. जिसके बाद जांच पड़ताल शुरू किया गया. वहीं पुलिस ने बेगूसराय पहुंचकर घायल से बयान लेने की कोशिश की लेकिन बेहोशी की हालत में होने की वजह से कर्मशील यादव अभी कुछ भी नहीं बता पाए. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.