बेगूसराय(BEGUSARAI): बेगूसराय में शराब के नशे में धुत एक पुलिसकर्मी को आशिकी उस वक्त महँगा पड़ गया जब ऐन वक्त पर परिवार के लोगों ने पुलिसकर्मी को धर दबोचा और उसकी शादी प्रेमिका से करा दी. इस दौरान पहले तो पुलिसकर्मी ना नुकर करता रहा पर लोगों के दवाव के बाद उसे अपनी प्रेमिका की मांग मे सिंदूर डालना पड़ा. घटना भगवानपुर थाना क्षेत्र के बनहरा गावं की बताई जा रही है.
पूरा मामला
घटना के सामने आने के बाद हर तरफ इसकी चर्चा हो रही है. बताते चले की पुलिसकर्मी सुमंत शर्मा और उसकी प्रेमिका छोटी पहले से ही शादी शुदा है. इन दोनों का काफी अरसे एक दूसरे से प्रेम प्रसंग चल रहा था. छोटी कुमारी का दावा है कि सुमंत ने उनसे काली मंदिर मे शादी रचाई थी. विश्वास में किया गया इस शादी का उनके पास कोई प्रमाण नहीं है. लेकिन वो एक दूसरे के साथ पति पत्नी की तरह रहते हैं. छोटी का आरोप है कि उन्होंने सामाजिक स्तर पर मुझे अपनी पत्नी के रूप में स्वीकार नहीं किया था जिसके लिए वो सुमंत पर दवाव बनाती थी.पर वो इससे इंकार करता था. छोटी का आरोप है की सुमंत ना सिर्फ शादी से इंकार करता था बल्कि उनके बच्चों को अक्सर मारता पीटता था .
छोटी की बहन ने क्या कहा
छोटी की बहन बताती है कि उनकी छोटी बहन का प्रेम प्रसंग सुमंत शर्मा के साथ उस वक्त हुआ था जब उनकी छोटी बहन बनहारा गांव में उनके साथ रहने के लिए आई थी. इसी बीच लगातार गस्ती में आने और एक रेप केस के सिलसिले में उनकी बहन से मुलाकात सुमन शर्मा से हुई थी जिसके बाद दोनों के बीच प्रेम प्रसंग हो गया. इस बीच सुमंत लगातार उनके घर पर आना जाना करते रहा. बहन ने बताया की उनका परिवार क्योंकि गुवाहाटी में रहते हैं. सुमंत के घर आने जाने की जानकारी उन लोगों को गांव के लोगों से मिली थी पर वो लोग इसे दोस्ती मानकर चल रहे थे. लेकिन जब वो गांव आई तो उसकी बहन छोटी ने इसकी जानकारी उन्हें दी. वहीं इस मामले के सामने आते ही उत्पाद अधीक्षक अविनाश प्रकाश ने तत्काल प्रभाव से दोषी शराबी पुलिस कर्मी को विमुक्त कर दिया है.