पटना (PATNA) : देशभर में नवरात्रि को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. हर तरफ माँ दुर्गा का पंडाल सज चुका है. कई जगहों पर अलग-अलग कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. वहीं अन्य राज्यों की तरह बिहार में भी नवरात्रि की धूम देखने को मिल रही है. बड़े पैमाने पर इसका आयोजन किया जा रहा है. इन तमाम तैयारियों के बीच अब राजनीति भी तेज हो गई है. जातीय पक्षपात को लेकर गिरिराज सिंह ने नीतीश सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव इफ्तार करते हैं तो आप तुष्टिकरण की बात नहीं करते हैं लेकिन अगर नवरात्रि जो सनातन त्यौहार है हिंदुओं का अगर वह हमलोग करते हैं तो इसको तुष्टीकरण से जोड़ा जाता है आखिर क्यों ? सनातन के बगैर है क्या?
हिंदुओं की छुट्टी में कटौती
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने इफ्तार पार्टी में टोपी पहनने पर तंज करते हुए कहा की टोपी पहनने से लोगों को वोट मिलता है लेकिन हिंदुओं को वोट के लिए बांटा जाता है. वहीं दुर्गापूजा के दौरान शिक्षकों के प्रशिक्षण को लेकर भी गिरिराज सिंह नीतीश सरकार पर तंज कसा है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इनको मुसलमान की छुट्टी काटने की हिम्मत नहीं है लेकिन हिंदुओं की छुट्टी में कटौती करते हैं जिसको लेकर उनके मुंह पर बड़ा तमाचा लगा*उन्होंने कहा कि जब-जब हिंदू जागेगा उन्हें समझ में आएगा कि वोट बैंक यह भी हो सकता है. गिरिराज सिंह ने लोगों से अपील की हिंदू बनो नहीं तो यह लोग पाकिस्तान की तरह कुचल देंगे.