बेगूसराय (BEGUSARAI) : बेगूसराय के बखरी सीओ पर जान लेवा हमला करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस आरोपी के बारे में बताया जा रहा है कि वो एक रिटायर आर्मी मेन है. इस मामले में बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार ने एक प्रेस वार्ता का आयोजन कर बताया कि शिव पर कई जगह चाकू से हमला किया गया है उनके शरीर पर निशान हैं जिन का इलाज बेगूसराय अस्पताल में चल रहा है. इस हमले के थोड़ी देर बाद मौके से अवधेश सिंह नामक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया था.
जानिए हमला करने की वजह
बेगूसराय के एसपी ने घटना की वजह बताई कि हमलावर अवधेश सिंह अपनी एक कट्ठा जमीन का म्यूटेशन कराने के लिए दौड़-धूप कर रहा था. लेकिन दो बार उसका म्यूटेशन रद्द कर दिया गया क्योंकि वह जमीन किसी एक अन्य पटेदार के नाम पर थी, और उसका रसीद कटा हुआ था. वही नेहरू रजक के द्वारा जमीन का लगान भी जमा किया जा रहा था. एसपी ने बताया कि म्यूटेशन रद्द होने के बाद कई बार शिव पर मोटेशन के लिए दबाव बनाया गया.
बेडरूम में जाकर मारा चाकू
शिवेद्र कुमार का तबादला गया जिला में हो गया है पर उन्होंने अपना कार्यभार नहीं सौंपा है. इसी सिलसिले में वो अपने निजी आवास पर थे तभी युवक ने हमला कर दिया. युवक बहुत देर से आवास के पास बैठा हुआ था. वहा से सभी लोगों के चले जाने के बाद हमलावर सीओ के बेडरूम में जा पहुंचा और उनसे बहसा बहसी शुरू कर दी.और सीओ पर चाकू से हमला कर दिया जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गए उनका इलाज बेगूसराय से अस्पताल में चल रहा है.