बगहा(BAGHA): बिहार के बगहा में हुए जेडीयू के भितहा प्रखंड अध्यक्ष विभव राय हत्या मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है.जहा पुलिस ने मामले का उद्भेदन करते हुए हत्याकांड में शामिल शूटर सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मामले में प्रयुक्त हथियार को भी बरामद कर लिया है.
इस वजह से की गयी हत्या
आपको बताये कि खैरवा पंचायत के मुखिया मंटू सिंह एवं विभव राय में राजनीति वर्चस्व को लेकर आपसी रंजिश थी. हाल के दिनों में पंचायत भवन निर्माण को लेकर लड़ाई थी.इस वर्चस्व को लेकर मंटू राय ने अपने रिश्तेदार विकास सिंह से मिलकर पांच लाख रुपया में सुपारी दी थी जिसके बाद विकास सिंह ने रवि प्रकाश नवका टोला पड़रौना, विजय यादव उर्फ टाइगर रविन्द्र नगर धुस कुशीनगर से मिल कर हत्या की साजिश रची.घटना से पहले दो लाख रुपया का भुगतान भी हुआ था और घटना के बाद दो लाख रुपये विकास सिंह के द्वारा किया गया था.
पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की
वही बाकी के एक लाख रुपया के भुगतान को लेकर विकास सिंह उर्फ टाइगर यूपी की देवीपुर पहुंचा था.जहां उक्त दोनों लोग भी आए हुए थे.पुलिस को सूचना मिली सूचना के आधार पर छापेमारी की गई.जिसमे पुलिस ने रवि प्रकाश नवका टोला पडरौना,विजय प्रकाश उर्फ टाइगर रविंद्र नगरधुश कुशीनगर विकास सिंह उर्फ विवेक सिंह रामकोला कुशीनगर,नन्हे सिंह उर्फ कृष्ण कुमार सिंह खैरवा टोला थाना भितहा निवासी को गिरफ्तार कर लिया.