बगहा (BAGAHA) : दशहरा के मौक़े पर हर साल बगहा में मल्लयुद्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है. इस बार भी विजयादशमी पर्व को लेकर वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के घने जंगलों के बीच मल्लयुद्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में सीमावर्ती नेपाल और यूपी समेत बिहार के कई दिग्गज पहलवानों ने ज़ोर शोर से भाग लिया. इस दौरान बीजेपी के राज्यसभा सांसद और बिहार राज्य अनुसूचित जनजाति कल्याण आयोग के सदस्य भी मौजूद थे. जिन्होंने इस कार्यक्रम का भव्य उद्घाटन किया. इसके साथ ही उन्होंने पहलवानों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया.
बुराई पर अच्छाई और अधर्म पर धर्म की जीत
यहाँ हजारों की संख्या में कुश्ती देखने के लिए लोग पहुँचे. सभी ने इस प्रतियोगिता का काफी आनंद उठाया. बता दें कि इस कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन समाजसेवी दिलीप सिंह राणा की अध्यक्षता में किया गया. बता दें कि ये प्रतियोगिता बुराई पर अच्छाई व अधर्म पर धर्म के जीत का प्रतीक का रूप है. इस कुश्ती दंगल को सजाया औऱ बचाया जा सके इसके साथ ही पहलवानों की हौसला अफजाई हो.