बगहा(BAGHA): बड़ी खबर बगहा के रामनगर से आ रही है जहां शराब के विरुद्ध छापेमारी करने गई उत्पाद विभाग की टीम पर कारोबारियों ने हमला बोल दिया. रामनगर के धांगड़ टोली में उत्पाद विभाग की टीम स्थानीय पुलिस के साथ छापेमारी के लिए गई थी. छापेमारी के दौरान अचानक महिलाओं ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया और कारोबारियों की ओर से टीम पर पत्थरबाजी भी की गई है. जिसमें 3 पुलिसकर्मियों के घायल होने की भी खबर है. वहीं पुलिस का एक वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया है. घटना के बाद बड़ी संख्या में पुलिस बल को इलाके में उतारा गया है और तत्काल दो महिलाओं को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ की जा रही है. बताया जाता है कि रामनगर शहर के धांगड़टोली में बड़े पैमाने पर शराब का निर्माण और बिक्री की जा रही थी. वहीं कारोबारियों की पहचान कर कार्रवाई चल रही है.
छपरा शराब कांड के बाद भी बिहार में आए दिन शराब की बड़ी खेप बरामद हो रही है. छपरा में 70 लोगों की मौत के बाद भी माफिया तस्करी से बाज नहीं आ रहे हैं. अभी भी शराब माफिया बेधड़क होकर शराब की तस्करी कर रहे हैं. इसपर बड़ा सवाल सरकार और प्रशासन पर उठ रहा है. आखिर लोगों तक शराब कैसे पहुंच रही है. ग्रामीण इलाकों में किसके सह पर शराब माफिया शराब बना रहे हैं. वहीं छपरा शराब कांड के बाद प्रशासन की नींद अब खुल गई है. आए दिन गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की जा रही है. इसी क्रम में आज पुलिस बगहा के रामनगर छापेमारी करने पहुंची थी. लेकिन इसी बीच स्थानीय लोगों ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया.