बगहा(BAGHA): बिहार के मस्ज़िद में पांचों वक़्त हो रही आज़ान तो मंडप में किया जा रहा दुर्गापूजा अर्चना के बाद हवन. क़ौमी एकता और भाईचारे की नज़ीर पेश कर रही खूबसूरत तस्वीरें बिहार के बगहा से सामने आई हैं. जहां नेपाल और यूपी सीमा पर स्थित पटखौली मलकौली में क़रीब 50 वर्षों से एक ही प्रांगण में दोनों भुजाओं की तरह बाईं ओर मस्ज़िद क़ायम है, तो दाईं ओर जगदम्बा मंदिर स्थापित किया गया है. यहां हिन्दू मुस्लिम समुदाय के लोग आपसी सहयोग कर एक दूसरे के कदमताल होकर वर्षों से सभी पर्व त्योहार मनाते चले आ रहे हैं.जो समाज को शांति और सद्भावन का संदेश देने के लिए काफ़ी है.
एक तरफ पांचों वक़्त हो रही आज़ान, तो वही मंडप में किया जा रहा दुर्गापूजा
दरअसल बेतिया गोरखपुर मुख्य सड़क NH 27 किनारे स्थित पटखौली में एक ही ज़मीन पर एक ही प्रांगण में मस्ज़िद व मंदिर पिछले 50 सालों से अधिक समय से क़ायम किया गया है. जहां हिन्दू मुस्लिम भाईचारे के साथ मस्ज़िद में आज़ान देकर नमाज़ अदा कर रहे हैं, तो मस्ज़िद से सटे मंदिर में हर साल की भांति इस वर्ष भी भव्य पूजा पंडाल बनाया गया है.जिसमें शक्ति की पूजा अर्चना कर हवन किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि यहां सांप्रदायिक सौहार्द ऐसी है कि आज़ान के वक़्त पूजा अर्चना के लाउडस्पीकर बन्द कर दिये जाते हैं. और जब आज़ान पूरी हो जाती है तो पुनः भक्ति गीतों को बजाकर श्रद्धालु पूजा अर्चना में लीन हो जाते हैं. इतना ही नहीं मुस्लिमों के मोहर्रम औऱ ईद में हिन्दू उनके कदमताल रहते हैं.
शांति और सद्भावना का संदेश
यह सब ख़ुशी-ख़ुशी आपसी प्रेम और भाईचारे के साथ किया जाता है. निश्चित तौर पर जिस तरह हमारे समाज में आज बदलते हालात में भेदभाव औऱ मामूली बात पर जो दूरी या खाई पैदा कर कभी कभार नफ़रत फैलाने का कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा घृणित काम किया जाता है, तो वैसे लोगों के लिए बगहा स्थित पटखौली के हिन्दू मुस्लिम अनूठी मिसाल कायम कर भाईचारे का नज़ीर पेश कर रहे हैं जिससे सबक लेनी चाहिए.