पटना(PATNA): भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश ने पटना के इंस्टिट्यूट में प्रदेश भाजपा की ओर से " बाबा साहेब का राष्ट्र के लिए योगदान" विषय पर आयोजित संगोष्ठी में कहा की बाबासाहेब के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता उनके विचारधारा से सीख ले कर ही राष्ट्र का स्वर्णिम निर्माण हो सकता है. मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए शिव प्रकाश ने कहा कि बाबासाहेब के विचारों को आत्मसात करने की जरूरत है. नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि अभाव के बीच देश के क्षितिज पर छा जाने वाले महापुरुष से प्रेरणा लेने की जरूरत है. बाबा साहब ने सबको उन्नति की राह दिखाई है. अपने जीवन में छुआछूत जैसी घृणित लड़ाई को लड़ते हुए बाबा साहब ने जिस तरह देश के लिए अपना योगदान दिया वो अविस्मरणीय है. आज भाजपा बाबा साहब को नमन करती है व उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लेती है. सिन्हा ने कहा की आजादी का अमृत महोतसव मानते हुए बाबा साहब के अमूल्य योगदान को भुलाया नही जा सकता है . बाबा साहब ने आजादी से पूर्व ही भारत के समाज में बैठे अंतिम व्यक्ति के उत्थान के लिए जो सपना देखा था उसे भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरा कर रहे है . समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति के उन्नति के लिए भी सरकार योजनाए बना रही और उनको धरातल पर उतार भी जा रहा.
राष्ट्र के लिए बाबा साहब का योगदान अमूल्य, जानिए संगोष्टी में क्या कह गए भाजपा नेता
![राष्ट्र के लिए बाबा साहब का योगदान अमूल्य, जानिए संगोष्टी में क्या कह गए भाजपा नेता](https://newspost.blr1.digitaloceanspaces.com/22167/SINHA.jpg)
Published at:23 Dec 2022 10:59 AM (IST)