पटना(PATNA):हजारों विवादों और सियासी खींचा-तानी के बीच बागेश्वर धाम वाले पंडित धीरेंद्र शास्त्री आखिरकार 13 मई को पटना पहुंच चुके हैं. बाबा का पटना एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया गया है. जहां बाबा ने भी बिहार आकर बिहार के रंग में रंगे दिखे. बाबा ने भी समर्थकों का भोजपुरी भाषा में अभिवादन किया. और कहा 'बिहार हमार बा हो, सब ठीक बा'.
पटना एयरपोर्ट से कार पर सवार होकर पनाश होटल के लिए निकले बाबा
जहां स्वागत कर रहे भक्तों के साथ बागेश्वर धाम वाले पंडित धीरेंद्र शास्त्री काफी उत्साहित दिखे. बाबा पटना एयरपोर्ट से कार पर सवार होकर पनाश होटल में विश्राम के लिए रवाना हो गये. आज शाम को बाबा का कथावाचन कार्यक्रम है. वहीं इनके आगमन से राजधानी पटना की हर गलियों को पोस्टर से पाट दिया गया है. बाबा बागेश्वर ने अपने दिल की बात कहते हुए कहा कि बिहार उनके दिल में बसता है.
“बिहार के लोगों जैसा ह्रदय कहीं के लोगों का नहीं होता”
जब बाबा धर्मेंद्र शास्त्री से ये सवाल किया गया कि आपके आगमन को लेकर तरह-तरह के सवाल किए जा रहे हैं. सुरक्षा को लेकर भी सवाल उठाया जा रहा है. तो बाबा बागेश्वर ने जवाब देते हुए कहा की सुरक्षा का चाक-चौबंद व्यवस्था है. कहीं कोई दिक्कत नहीं है. बिहार हमारी आत्मा है, और यह हमारे दिल में बसता है, सच बोले तो बिहार के लोगों के जैसा ह्रदय कहीं के लोगों का नहीं होता है. बिहार में अब बहार आएगी.