पालीगंज (PALIGANJ) : बिहार से आए दिन आपराधिक घटनाए सामने आते रहती है. पालीगंज के विक्रम से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां स्कूल के दो छात्रा भाई बहन को ऑटो चालक ने अपहरण कर लिया गया. इससे पहले छात्र का अपहरण कर हत्या कर दी गई थी. ये मामला ठंडा हुआ भी नहीं कि फिर एक और अपहरण का मामला सामने आ गया. वहीं राहत की बात तो ये है कि अपहरण किए गए भाई बहन को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है. लेकिन अब भी लोग लगातार ऐसे घटनाओं से आक्रोशित है.
ग्रामीणों ने दी पुलिस को जानकारी
पुलिस ने एक निजी स्कूल से मिली जानकारी के अनुसार बिक्रम थानाक्षेत्र के बलियारी गांव से पुलिस ने अपहरण किए गए स्कूली छात्र - छात्रा को बरामद किया. ग्रामीणों की मदद से बलियारी गांव के पास दोनों बच्चों को टेंपो चालक समेत पकड़ा गया जिसमें कुछ ग्रामीणों ने बताया कि यह दोनों बच्चे टेंपो में बैठे हुए थे और चालक पानी पीने के लिए कहीं गया हुआ था, तभी बच्ची ने रोते हुए ग्रामीण का हाथ पकड़ लिया और उसने बताया कि मेरा घर दानापुर सगुना कैंट पर है, और यह अंकल मुझे स्कूल से छुट्टी होने के बाद इधर-उधर घुमा रहे हैं . और जब मैं कह रही हूं कि मुझे मम्मी से बात करनी है. तो यह बोलते हैं कि बस अब तुम्हें घर पहुंचा देंगे तभी ग्रामीणों ने 112 के पास फोन कर इस अपहरण की जानकारी दी जिसके बाद तुरंत पुलिस बच्चों ने माता-पिता को कॉल कर इस बात की जानकारी दी.
ऑटो चालक से पूछताछ जारी
इस मामले में परिवार वालों ने इस बात की पुष्टि की कि यह बच्चे उनके है. आनन-फानन में बच्चों के नाना विक्रम थाना पहुंचे और बच्चों को देखकर बहुत ही खुश हुए. दोनों बच्चे आर्मी जवान के बच्चे हैं और संत माइकल में पढ़ते हैं फिलहाल ड्राइवर से पूछताछ की जा रही है .