औरंगाबाद(AURANGABAD): सूबे के मुखिया नीतीश कुमार की पूर्ण शराबबंदी वाले बिहार में कहीं -कहीं पिय्यकड़ दिलेरी की भी हद पार कर रहे हैं. ऐसा ही कुछ गुरूवार को औरंगाबाद के कुटुम्बा में हुआ. एक शराबी ने कुटुम्बा थाना के मेन गेट पर ही पुलिस की ऐसी की तैसी कर दी. पुलिस पर रिश्वतखोर हाेने तक का आरोप मढ़ा. असंसदीय शब्दों का भरपूर प्रयोग किया और हथियार उठा लेने की धमकी देते हुए कहीं कूच कर गया. इतना सब कुछ होने के बाद भी थाना के अंदर मौजूद किसी पुलिसकर्मी ने इसकी कोई नोटिस नहीं ली. कथित शराबी इतना जोर जोर से चिल्ला रहा था कि उसकी आवाज आसपास के लोगों को सुनाई पड़ रही थी. इसे लेकर जब कुटुम्बा थाना में उस वक्त मौजूद ऑन ड्यूटी पुलिस ऑफिसर से पूछा गया कि यह सब कैसे हो गया, तो उन्होंने कहा कि किसी ने रिपोर्ट नहीं की. अब यह सवाल उठना लाजिमी है कि जब थाने के मुख्य द्वार पर भी कोई पुलिस को चिल्ला-चिल्ला कर उल्टा सीधा कहेगा तो भी पुलिस किसी के द्वारा इसकी रिपोर्ट किये जाने का इंतजार करेगी या स्वतः संज्ञान लेगी. यह स्पष्ट करना पुलिस का दायित्व बनता है.
औरंगाबाद : थाना गेट पर शराबी ने की पुलिस की ऐसी-तैसी, लगाया रिश्वतखोर होने का आरोप
Published at:19 Nov 2022 11:56 AM (IST)