पटना(PATNA):यदि आप भी पटना के सड़कों पर यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं, तो सावधान हो जाईये, वरना आपका भी ऑनलाइन चालान कट जाएगा. पूरे पटना को कैमरा से लैस कर दिया गया है. मोटरसाइकिल पर हेलमेट लगाकर नहीं चल रहे हैं, कार में सीट बेल्ट लगाकर नहीं चल रहे हैं तो ऑनलाइन चालान कटवाने के लिए तैयार रहिये.
ट्रैफिक नियम तोड़नेवालों का अब कटेगा ऑनलाइन चालान
आपको बताये कि यातायात समस्या को व्यवस्थित करने के लिए यातायात पुलिस की ओर से ICCC: Integrated command and control centre के माध्यम से नियमों का उल्लंघन करने वालों का ऑनलाइन चालान काटा जा रहा है. यातायात की समस्या को दूर करने के लिए पुलिस विभाग के अलावे ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट, रोड इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट, पटना नगर निगम, नगर विकास विभाग के साथ कई विभाग सहयोग कर रहे हैं.
पढ़ें इससे जुड़ी पूरी जानकारी
मैनुअल के बाद आईसीसीसी के माध्यम से ऑटोमेटिक ई चालान काटा जा रहा है. दूसरे लेवल पर वेरिफिकेशन की बात सामने आई है. कोई भी सिस्टम 100 प्रतिशत परफेक्ट नहीं होता है. कुछ त्रुटियां हो सकती है, इस सिस्टम में भी दो से तीन परसेंट त्रुटियां देखी जा रही है. किसी के साथ त्रुटियां होती है तो समाधान के लिए ट्रैफिक एसपी के कार्यालय में एक शिकायत सेल बनाई गई है. ईमेल के माध्यम से आप अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं.