गोपालगंज(GOPALGANJ):गोपालगंज में गंडक नदी के डुमरिया छठ घाट पर उस समय अफरा-तफरी मच गयी, जब नदी किनारे एक विशाल मगरमच्छ दिखा. मगरमच्छ के दिखते ही डुमरिया घाट पर पहुंचे लोगों में हड़कंप मच गया.एक-दो नहीं, बल्कि कई मगरमच्छ नदी किनारे अटखेलिया करते दिखायी दिया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल होने लगा है.
घाट पर चारों तरफ से कराया जा रहा बैरिकेडिंग
आपको बताये कि चार दिवसीय छठ महापर्व पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु घाट पर जाते हैं.छठ व्रती आज नहाय-खाय के दिन भी गंडक नदी में स्नान करती हैं.ऐसे में श्रद्धालुओं में मगरमच्छ को लेकर डर बन गया है.वहीं, गंडक नदी के घाट पर चारों तरफ से जिला प्रशासन की ओर से बैरिकेडिंग कराया जा रहा है.ताकि श्रद्धालु गहरे पानी में नहीं जा सके.
बैनर-पोस्टर लगाकर लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है
वहीं दूसरी तरफ डुमरिया घाट पर विशाल मगरमच्छ दिखने के बाद जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है.छठ व्रतियों से बैरिकेडिंग के अंदर ही स्नान करने और भगवान भास्कर को अर्ध्य देने की अपील की गई है.प्रशासन की ओर से मगरमच्छ से सावधान रहने के लिए बैनर-पोस्टर लगाकर लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है.एसडीआरएफ को भी घाट पर तैनात किया जा रहा है.
एसपी ने घाट किनारे सावधानी से जानें की अपील की
मामले पर गोपालगंज के एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा कि मगरमच्छ के मिलने के बाद गंडक नदी के सभी घाटों पर लोगों से अपील किया गया है.घाट के किनारे सावधानी पूर्वक जाएं और भगवान भास्कर को अर्घ्य दें.एसपी ने कहा कि प्रशासन की ओर से चिन्हित घाट पर ही जाकर अर्घ्य दें और सावधानी जरूर बरतें.