मोतीहारी(MOTIHARI): इस वक्त एक बड़ी खबर मोतिहारी से सामने आई है. जहां एक फाइनेन्स कर्मी से लूट का प्रयास कर रहे अपराधियों ने फाइनेंसकर्मी को गोली मारा दिया है. गोली पैर में लगी है. जिसके बाद कर्मी को आनन- फानन में मोतिहारी के एक निजी नर्सिंगहोम में भर्ती कराया गया है.
इस मामले में आपको बता दें कि उत्कर्ष फाइनेंस के कर्मी को उस समय बाइक सवार अपराधियों ने घेर लिया जब वह अपने घर से क्षेत्र में कार्य करने जा रहा था. पहले से घात लगाए अपराधियों ने कर्मी से रुपए लूटने का प्रयास करने लगे लेकिन उस वक्त फाइनेंस कर्मी के पास रुपए नहीं था. जिसको लेकर अपराधियों ने उसके पैर में गोली मार दी और मौके से फरार हो गए. त गोली की आवाज सुन कर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तबतक अपराधी फरार हो गया था. जिसके बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से आनन फानन में घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया , जहां इलाज चल रहा है. घटना मोतिहारी सुगौली थाना क्षेत्र के बड़ा पाकड़ गांव के पास की है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच मामले के शिनाख्त में जुटी हुई है.