गोपालगंज(GOPALGANJ): गोपालगंज में धार्मिक स्थल को दूसरे समुदाय के एक युवक द्वारा अपवित्र करने की कोशिश की गयी. जिसका वीडियो वायरल होने के बाद गोपालगंज शहर में भारी बवाल हुआ. आज सड़कों पर AVBP के छात्र उतकर हंगामा करने लगे, स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए पुलिस को लाठी-चार्ज तक करने की नौबत आ गई. हालांकि पुलिस आरोपी युवक को गिरफ्तार कर चुकी है. क्या है इस बवाल की पूरी वजह, इस रिपोर्ट में देखिए.
सड़कों पर आगजनी कर नारेबाजी करते ये सभी युवक अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र हैं. यहां धार्मिक स्थल को दूसरे समुदाय के द्वारा अपवित्र किये जाने की कोशिश करने का विरोध जता रहे हैं. पुलिस इन छात्रों को समझाने की कोशिश में जुटी है. लेकिन आक्रोशित ये छात्र मानने को तैयार नहीं थे. देखते ही देखते अफवाह की आग ऐसी फैली कि आसपास के सैकड़ों लोग पहुंच गए. हालात को बिगड़ते देख पुलिस को भीड़ तितर-बितर करने के लिए प्रदर्शनकारियों पर लाठियां भांजनी पड़ी.
युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त
इस घटना के बाद गोपालगंज में व्यवसायियों ने दुकानें बंद कर दी. वहीं गोपालगंज पुलिस और प्रशासन ने पूरे शहर में शांति मार्च निकाला और लोगों से अफवाह से बचने की अपील की गयी. सदर एसडीएम डॉ प्रदीप कुमार ने कहा कि आरोपी युवक पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है. लोगों से अपनी-अपनी प्रतिष्ठान को खोलने की अपील की गयी है. वहीं एसपी आनंद कुमार ने कहा कि घटना बुधवार की है. पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर चुकी है. घटना के विरोध में कुछ लोग हंगामा कर रहे थे, जिन्हें समझा-बुझाकर शांत करा दिया गया है. सोशल साइट्स पर अफवाह फैलानेवालों पर पुलिस नजर रख रही है. पुलिस का कहना है कि युवक मानसिक रूप उसे विक्षिप्त है. पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई की जा रही है.
अब सवाल है कि गोपालगंज में धार्मिक स्थल को टारगेट क्यों किया जा रहा है. धार्मिक उन्माद फैलाने की साजिश कौन रच रहा है. पुलिस की खूफिया तंत्र क्यों फेल हो जा रही है. वहीं अब पूरे शहर में चौकसी बढ़ा दी गयी है.