बक्सर(BUXAR):केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने राहुल गांधी पर वार करते हुए बड़ा बयान दिया है. उन्होने कांग्रेस नेता की निष्ठा पर उठाते हुए कहा है कि राहुल "देश नहीं बल्कि ननिहाल के प्रति वफादार. राहुल गांधी खाते देश का और गाते विदेश का है. राहुल गांधी की निष्ठा भारत के प्रति नहीं है
अश्विनी चौबे ने राहुल गांधी की निष्ठा पर उठाया सवाल
दरअसल 6 जून मंगलवार को सरकार के 9 साल बेमिसाल कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री सह सांसद अश्विनी कुमार चौबे ब्रह्मपुर में मौजूद थे. वहीं मीडिया को संबोधित करते हुए राहुल गांधी पर जोरदार हमला किया. और उन्होंने राहुल गांधी को परिवारवाद का पोषक बताया. आगे कहा कि एक तरफ जहां देश में भारत जोड़ो यात्रा चला रहे हैं. वहीं विदेश में जाकर भारत तोड़ो की बात कह रहे हैं. आखिर यह कैसे चलेगा? पूरा देश जानता है कि राहुल गांधी की निष्ठा भारत के प्रति नहीं बल्कि अपने ननिहाल के प्रति है.
“नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विश्व मे भारत का डंका बज रहा है”
एक सप्ताह के अंदर तीसरी बार अपने संसदीय क्षेत्र बक्सर पहुंचे सांसद अश्विनी कुमार चौबे का पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया. साथ ही बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावडे भी मौजूद रहे. मौके पर अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि आज नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरे विश्व मे भारत का डंका बज रहा है.