अरवल(ARWAL): शराब माफिया पुलिस को चकमा देने के लिए लगातार नए नए तरीके अपना रहा हैं लेकिन अरवल जिले की पुलिस भी शराब माफियाओं के मंसूबे पर पानी फेरने में थोड़ा सा भी परहेज नहीं कर रही है. लगातार पुलिस द्वारा शराब की बड़ी बड़ी खेप पकड़ी जा रही है. राष्ट्रीय राजमार्ग 139 पर सिंह सम्राट लाइन होटल के समीप गुरुवार की रात्री कलेर थाना ने बड़ी कामयाबी हासिल की. नए साल पर खपाने के लिए ले जाई जा रही विदेशी शराब को बरामद किया. पुलिस ने बदाम लदे ट्रक से 273 कार्टन विदेशी शराब बरामद की है. बरामद शराब की कीमत बिहार में लगभग 30 लाख से अधिक बताई जा रही है. पुलिस अधीक्षक हिमांशु शंकर त्रिवेदी के निर्देश पर कलेर पुलिस के द्वारा शराब के खिलाफ वाहन जांच अभियान चलाए जा रहे थे तभी औरंगाबाद की ओर से आ रही एक ट्रक को रुकवा कर जांच की गई तो उसमें भारी मात्रा में शराब पाई गई. जिसके बाद ट्रक को जब्त कर चालक और खलासी को गिरफ्तार कर लिया. शराब राजस्थान के सीकर से पटना जिले के कनपा ले जाई जा रही थी. गिरफ्तार चालक ग्राम बांगरोदा जिला उदयपुर राजस्थान का रहने वाला है. वहीं खलासी ग्राम मोडी जिला उदयपुर राजस्थान का रहने वाला है. चालक और खलासी से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि शराब ले जाने के लिए एक खेप में 20 हजार रुपए दिए गए थे.
अरवल : बादाम लदे ट्रक से 30 लाख की शराब बरामद, चालक खलासी गिरफ्तार
Published at:30 Dec 2022 02:07 PM (IST)