आरा(AARA): भोजपुर जिले से एक बड़ी खबर आ रही है. जहां आरा शहर के एक प्रतिष्ठित स्वर्ण व्यवसायी के लापता होने पर परिजनों द्वारा अपहरण की आशंका जताते हुए नगर थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई गई है. लापता व्यवसायी 70 वर्षीय डॉक्टर हरी जी गुप्ता पिता स्व. सीताराम साह बताये जा रहे हैं. व्यवसायी आरा शहर अंतर्गत नगर थानाक्षेत्र के वार्ड संख्या 1 महाजन टोली के रहने वाले हैं. मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार दोपहर स्वर्ण व्यवसायी मोती टोला बलुआही स्थित अपने मार्केट में मोटर पार्ट्स के दुकानदार अमर लाल से किराया लेने के लिए गए हुए थे. तभी से वे वापस घर नहीं लौटे. काफी देर तक घर वापस नहीं आने पर परिजनों द्वारा जब उनकी खोज की गई तो उनका कहीं अता पता नहीं चल पाया साथ ही उनका मोबाइल भी स्विच ऑफ बता रहा था. घटना के बाद पत्नी
ललिता गुप्ता समेत अन्य परिजनों द्वारा उनके अपहरण की आशंका जताई जा रही है.
पुलिस कर रही जांच
स्वर्ण व्यव्सायी के परिवार में पांच बेटा क्रमशःओम प्रकाश, जय प्रकाश,रवि प्रकाश,संजय प्रकाश, उदय प्रकाश तथा तीन बेटी रंजना सोनी,प्रियंका गुप्ता, शारदा सोनी हैं. लापता स्वर्ण व्यव्सायी की आरा शहर में तीन दुकानें हरी नारायण ज्वेलर्स,गोपाली चौक हरिकेश ज्वेलर्स बड़ी मस्जिद कनक ज्वेलर्स जेल रोड में हैं. साथ ही दो दुकान पटना के राम नगरी,आशियाना नगर शिवम ज्वेलर्स और चांदमारी रोड स्थित हरी ओम ज्वेलर्स भी है. परिजनों द्वारा आरा शहर के ही रौजा मुहल्ला के मोटर पार्ट्स दुकानदार अमर लाल पिता उमा शंकर लाल पर अपहरण करवाने की आशंका जताते हुए नगर थाने में आवेदन दिया गया है. फ़िलहाल नगर थाने की पुलिस लापता स्वर्ण व्यव्सायी का पता लगाने में जुटी हुई है.