बेगूसराय(BEGUSARAI): बेगूसराय जिले में अपराधियों का मनोबल एक बार फिर सिर चढ़कर बोलता दिखा. जहा मंसूरचक थाना क्षेत्र के गुरदासपुर चौक स्थित एक आभूषण दुकान में गुरुवार को बाइक सवार चार हथियारबंद बदमाशों ने धावा बोलकर भीषण लूट को अंजाम दिया. वारदात इतनी तेज और खतरनाक थी कि पूरा इलाका अफरा–तफरी में आ गया.
बाइक से पहुंचे, दुकान में घुसते ही गिराया शटर
घटना कामिनी ज्वेलर्स की बताई जा रही है. दुकानदार संजीत सोनी के मुताबिक, चारों अपराधी अचानक दुकान में घुसे और अंदर आते ही आधा शटर गिरा दिया, ताकि बाहर खड़े लोग कुछ देख न सके.
विरोध करने पर दुकानदार को पीटा
दुकानदार ने बताया कि अपराधियों ने विरोध करने पर उन्हें बंदूक के बट से बुरी तरह पीटा, जिससे वे घायल हो गए.इसके बाद बदमाशों ने दुकान में रखे चांदी,चांदी के आभूषण, कुछ मात्रा में सोने का नथिया/नाक फूल,और गल्ले में रखे नकदउठाकर अपने साथ ले गए. फिलहाल कुल क्षति कितनी हुई है, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
पूरी वारदात CCTV कैमरे में कैद
दुकान के अंदर लगे CCTV में पूरी घटना रिकॉर्ड हो गई है.फुटेज में अपराधियों का दुकान में घुसना, शटर गिराना और ताबड़–तोड़ लूटपाट साफ दिखाई दे रही है.पुलिस फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान में जुट गई है.लूट की सूचना मिलते ही आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया और गुरदासपुर चौक पर भारी भीड़ जमा हो गई.लोगों में दहशत और गुस्से का माहौल है.स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की घटनाएँ बढ़ने से सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे है.
पुलिस मौके पर पहुंची, जांच जारी
थानाध्यक्ष गोविंद कुमार पांडे के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है.पुलिस ने कहा कि CCTV फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान जल्द कर ली जाएगी और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है.समाचार प्रेषण तक मामले में प्राथमिकी (FIR) दर्ज करने की प्रक्रिया जारी थी.
