आरा (ARRAH) : बिहार के आरा से एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है. बिहार के भोजपुर जिले में आज दोपहर सोन नदी में नहाने गए चार बच्चों की नदी में डूबने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि सभी बच्चे एक ही परिवार के हैं. इस घटना के बाद पूरे इलाके में कोहराम मच गया है. वहीं दूसरी तरफ परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों के शव को पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया है, जहां चारों बच्चों का पोस्टमार्टम चिकित्सकों के देख रेख में किया जा रहा है. पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है.
क्या है पूरा मामला
यह पूरी घटना अजीमाबाद थाना क्षेत्र के नूरपुर गांव के पास की है, जहां 4 बच्चे जो एक ही परिवार के थे सब सोन नद में नहाने गए थे. नहाने के दौरान चारों गहरे पानी में चले गए और एक दूसरे को बचाने के क्रम में चारों की पानी में डूबने से मौत हो गई है. ग्रामीणों की मदद से चारों बच्चों के शवों को नदी से बाहर निकाला गया.
बालू माफियाओं पर आरोप
इस घटना में परिजनों ने बालू माफियाओं को जिम्मेवार ठहराया है. उनका कहना है कि बालू माफियाओं के द्वारा की गई अवैध खनन के बाद सोन नद में बड़े बड़े गड्ढे हो गए हैं जिसमें आये दिन लोग डूब कर मर रहे हैं. ऐसे में पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है.