पटना (PATNA) : देशभर में लोकआस्था का महापर्व छठ को लेकर तैयारियां चल रही है. छठ पूजा को लेकर लोगों का उत्साह अपने चरम पर है. अरग के दौरान घाट पर भारी संख्या में भीड़ होती है. ऐसे में व्रती और अन्य लोगों को भी किसी भी प्रकार की समस्या न आए इसका खास ख्याल रखा जा रहा है. घाट या घाट जाने वाले रास्ते एवं नदी के किनारे वाले भाग की साफ-सफाई का खास ख्याल रखा जा रहा है. ऐसे में पटना में छठवर्तियों को किसी तरह की असुविधा ना हो साथ ही सुरक्षा व्यवस्था भी बेहतर बनी रहे इसको लेकर पुलिस मुख्यालय स्तर से पटना समेत सभी जिलो में पर्याप्त सुरक्षा बल प्रतिनियुक्त कर दी गई है.
इस बात पर की गई अपील
ADG पुलिस मुख्यालय जितेंद्र सिंह ने आमजनों से अपील की है कि लोग किसी भी प्रकार के अफ़वाहों पर ध्यान ना दें. आपसी सामंजस्य के साथ इस पर्व को मनाये. छठ घाटो पर धमाचौकड़ी ना करे ख़ास कर युवाओं से अपील करते हुए ADG ने कहा कि सेल्फ़ी के चक्कर में जान को ख़तरा में ना डाले. इन तमाम बातों को मानते हुए सभी पुलिस प्रशासन को सहयोग करें.
सूर्य देव की पूजा
छठ पूजा केवल एक पर्व नहीं बल्कि एक एहसास है. जिससे लाखों करोड़ों लोग जुड़े होते हैं. 17 नवंबर यानि आज से इसकी शुरुआत हो गई है. पहले दिन नहाए खाए हैं और इस नहाए खाए के दिन कद्दू भात बनने की परंपरा है. छठ पूजा में सूर्य देव की पूजा की जाती है. ऐसी मान्यता है कि यह पर्व इसलिए भी मनाया जाता है ताकि हम प्रकृति से मिली चीजों का आभार व्यक्त कर सके.