सहरसा(SAHARSA): बिहार के बाहुबली और पूर्व सांसद आनंद मोहन के जेल से निकलने के पहले और जेल से निकलने के बाद लगातार बिहार में विवाद होता रहा. विपक्षी पार्टी बीजेपी बिहार के सीएम नीतीश कुमार को इसके लिए दोष देते रहे. लेकिन अब कुछ दिन के बाद से ही आनंद मोहन अब अपने पुराने तेवर में आने लगे हैं. शुक्रवार 19 मई को सहरसा जिले में बीजेपी पर आनंद खूब बरसे.
रिहाई के कुछ दिन बाद ही आनंद के बिगड़े बोल
आपको बताये कि आनंद मोहन महिषी प्रखंड के महपुरा गांव पूर्व मुखिया स्वर्गीय इंद्रदेव सिंह के प्रतिमा का अनावरण करने पहुंचे थे. इस दौरान मधेपुरा के सांसद दिनेश चंद्र यादव भी मौजुद थे. पूर्व सांसद आनंद मोहन बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. और कहा कि मेरे निकलने के बाद छटपटाहट किसको है, और क्यों है, वो सब जानता है. बीजेपी जानती है कि ये आदमी कमल दल को हाथी की तरह रौंद देगा, फाड़ देगा.
जितने दिन रहेंगे समाजवाद के लिए लड़ते रहेंगे- आनंद
आगे आनंद ने कहा कि हम जितने दिन रहेंगे समाजवाद के लिए लड़ते रहेंगे. वहीं दलित विरोधी कहे जाने की बात पर सफाई देते हुए कहा कि कोई बार-बार हमे हम दलित विरोधी कहता है. लेकिन महिषी गांव इसका गवाह है कि जब 7 हजार राजपूत वाले गांव में उस समय 62 हजार मतों से जीते थे. किसके वोट से जीता था. पीछड़ों के हम नेता है. वहीं पूर्व सांसद आनंद मोहन इस दौरान मिडिया पर भी जमकर बरसे और कहा आनंद मोहन के कैरेक्टर को कोई दिल्ली, यूपी या फिर आंध्रा प्रदेश तय नहीं करेगा बल्कि बिहार तय करेगा.