पटना(PATNA): गुरुवार की सुबह 5 बजे बिहार के बाहुबली और पूर्व सांसद आनंद मोहन 16 साल बाद जेल से रिहा हो गए. जानकारी के मुताबिक भीड़ जमा होने की आशंका को देखते हुए सुबह उनकी रिहाई कर दी गई. इससे पहले रात में ही सारी कागजी प्रक्रिया पूरी कर ली गई थी. जिससे आनंद मोहन और उनके परिवार के लोग काफी खुश है.
16 साल बाद हुई आनंद मोहन रिहाई
गोपालगंज के डीएम जी कृष्णैया की हत्या के केस में उन्हें उम्रकैद की सजा हुई थी. लेकिन बिहार सरकार ने जेल कानून में संसोधन कर 16 साल बाद ही उनकी रिहाई कर दी. सांसद आनंद रिहाई के बाद रोड शो का आयोजन किया जायेगा. जिसमें लगभग 500 वाहनों के शामिल होने का दावा किया जा रहा है.
26 अप्रैल को 15 दिन का पैरोल हुआ था खत्म
बीते कल 26 अप्रैल को आनंद मोहन 15 दिन का पैरोल खत्म होने के बाद सहरसा कारा में सरेंडर किया था. सरेंडर के बाद ही जेल से रिहाई की प्रक्रिया शुरू हो गई थी. जिसके बाद आज अहले सुबह इन्हें जेल से रिहा कर दिया गया. वहीं बाहुबली आनंद की रिहाई को भव्य बनाने की तैयारी है. जेल से बाहर निकलने के बाद वे 15 से 20 किमी तक रोड शो करेंगे.
स्वागत की भव्य तैयारी
इधर अपनी रिहाई के बाद आनंद मोहन सबसे पहले नगरपालिका चौक स्थित अपने कार्यालय जाएंगे. यहां फ्रेंड्स ऑफ आनंद की तरफ से उन्हें सम्मानित किया जाएगा. इसके बाद उनका काफिला पैतृक गांव पंचगछिया की ओर बढ़ेगा. इस दौरान जगह-जगह उनके स्वागत की तैयारी की गई है. जानकारी के मुताबिक इसमें महागठबंधन के बड़े नेता भी शामिल हो सकते हैं. जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के भी पहुंचने की आशंका है. इस रैली के बाद वे वापस पटना लौट जाएंगे.