पटना(PATNA): बिहार के लिए 25 फरवरी राजनैतिक तौर पे काफी महत्वपूर्ण है. एक तरफ जहां 25 को महागठबंधन की पूर्णिया में विशाल रैली है तो वहीं 25 फरवरी को देश के गृह मंत्री अमित शाह का बिहार दौरा भी है. स्वामी सहजानंद सरस्वती जयंती समारोह सह किसान मजदूर समागम बापू सभागार पटना में आगामी 25 फरवरी, 2023 को होगी. इस समारोह को देश के गृह मंत्री अमित शाह संबोधित करेंगे. कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने एवं भव्य रूप देने के लिए आज भाजपा प्रदेश कार्यालय में कार्यक्रम से संबंधित पार्टी कार्यकर्ताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक को संबोधित करते हुए केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि किसान-मजदूर समागम में आमजनों के अलावे बड़ी संख्या में किसान एवं मजदूर भाग लेंगे.
पटना का कार्यक्रम बिहार के इतिहास में मिल का पत्थर साबित होगा
केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी स्वामी सहजानंद सरस्वती के बताये रास्तों पर चलकर देश के किसान एवं मजदूरों के उत्थान में लगे हैं. भारत की सरकार के द्वारा देश के किसानों-मजदूरों एवं आमजनों के लिए किये जा रहे विकास के कार्यों को जन-जन तक पहुॅंचाने के लिए अमित शाह पटना पहुंच रहे हैं. बाल्मिकीनगर एवं पटना का कार्यक्रम बिहार के इतिहास में मिल का पत्थर साबित होगा.
अमित शाह के स्वागत में बनाये गए 50 तोरण द्वार
भाजपा के प्रदेश महामंत्री सुशील चौधरी एवं प्रदेश प्रवक्ता मनोज शर्मा ने बताया कि देश के गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करने के लिए पटना शहर को सजाया जा रहा है. पटना हवाई अड्डा से बापू सभागार तक 15 जगहों पर भव्य स्वागत किया जायेगा. 20 हजार झंडे लगाये जायेंगे तथा शहर के अंदर 50 तोरण द्वार बनाये जा रहे हैं. कार्यकर्ताओं की बड़ी टोली इस कार्य को मूर्त रूप देने के लिए लगी है. बिहार सरकार के पूर्व मंत्री नितिन नवीन ने बताया की पटना हवाई अड्डा, आरण्य भवन, शेखपुरा मोड़, राजवंशी नगर मोड़ (हनुमान मंदिर), पुनाईचक मोड़, बोरिंग रोड पेट्रोल पम्प के सामने, पटना विमेंस कॉलेज, आयकर गोलम्बर, तारा मंडल, हीरा पैलेश, डुमरांव पैलेश फ्रेजर रोड, टाइम्स ऑफ इंडिया के सामने, यूथ हॉस्टल के सामने, मौर्या साईं सेंटर, विस्कोमान भवन तक भव्य स्वागत कार्यक्रम की तैयारी की गयी है.
बाल्मिकीनगर में पार्टी के द्वारा बड़ी जनसभा का आयोजन
वहीं भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का 25 फरवरी, 2023 को प्रातः 11.00 बजे बाल्मिकीनगर में पार्टी के द्वारा बड़ी जनसभा का आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम में लाखों की संख्या में लोग शिरकत करेंगे. बाल्मिकीनगर की जनता अमित शाह के स्वागत की तैयारी में जी-जान से लगी है. पार्टी के कार्यकर्ता पूरी मुस्तैदी के साथ इस कार्यक्रम की सफलता के लिए पूरी ताकत से लगे हुए हैं.